GLA HEALTH CENTRE PINDARUCH

डा. (सुश्री) श्वेता, MBBS (IGIMS) पटना के इन्दिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान से पढ़ी ट्रेनिंग पाई डाक्टर मैडम हैं. मैडम जी एल ए सेन्टर पिण्डारुच (पश्चिम) में हर बुधवार Wednesday दिन में 2:30 से 5:00 ढ़ाई से पांच बजे तक पेशेंट से मिलेंगी. महिलायें विशेष रूप से आमंत्रित हैं. संपर्क करें
फोन : 88732 88462,
72308 22725
जी एल ए सेन्टर
In spite of slippery path & bad weather some volunteers gathered at the G L A CENTRE PINDARUCH 847 306 for flag hoisting by Sangita Jha, a senior volunteer teacher, yesterday. Rajkumari Chaupal, Anita Kumari, Bhujngi Paswan, Vinod Mishra, & some other volunteers & some children associated with the Centre were also present.
event 2
The CR Kothari Memorial Charitable Trust of Vadodara, Gujarat, has invited applications through GLA Centre, Pindaruch, affiliated to Paanchjanya Public Charitable Trust (Regd.), from school & college students of Darbhanga district for an annual scholarship of Rs. 5,000 to 10,000.
This year the scholarship will be given to only 15 students. All meritorious 8th class passed students from economically weaker families from any cast or gender can apply for this scholarship. Students from middle-class families whose mother or father passed away during the Corona pandemic can also apply, if the parent was the only source of income to the family. All applications with a processing fee of Rs. 100 (Rupees Hundred) must reach the GLA Centre by 30 September, 2021.
The processing fee can be paid into the following account electronically, and transaction ID must be cited in the application form:
Paanchajanya Public Charitable Trust (Regd.), Account No. 37367591945, SBI TEKTAR BR., IFSC: SBIN0015580.
Important:पांचजन्य पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) से सम्बद्ध जी एल ए सेंटर पिण्डारुच, जि. दरभंगा, बिहार के माध्यम से गुजरात में वड़ोदरा स्थित सी आर कोठारी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट दरभंगा जिला के आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को पांच से दस हजार रु. तक की छात्रवृत्ति प्रति वर्ष दे सकता है. इस वर्ष यह छात्रवृत्ति मात्र 15 विद्यार्थियों को दी जाएगी।
आठवीं कक्षा पास कर चुके स्कूल एवं कौलेज में पढ़ रहे किसी भी जाति के ऐसे सभी विद्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय ढ़ाई लाख रु. से अधिक नहीं हो रु. 100/- के ऐप्लीकेशन फीस के साथ 30 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं. जिन विद्यार्थियों के माता या पिता का कोरोना महामारी में देहांत हो गया है, एवं परिवार में आय का मुख्य मार्ग बन्द हो गया है, वैसे विद्यार्थी भी इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन दे सकते हैं. ऐप्लीकेशन फौर्म पांचजन्य ट्रस्ट के वेब साइट www.paanchajanya.org से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप्लीकेशन फीस निम्नलिखित खाते में जमा किया जा सकता है.
Paanchajanya Public Charitable Trust (Regd.), A/C No. 37367591945, SBI, Tektar Branch, IFSC: SBIN0015580 30 सित., 2021 तक आवेदन निम्नलिखित पते पर पहुँचना चाहिए: G L A CENTRE, PINDARUCH WEST, PINDARUCH P. O., DARBHANGA DT., BIHAR 847306.
अघिक जानकारी के लिए ट्रस्ट का वेब साइट देखें, या संपर्क करें: (+91) 62096 57534, 73 208 22 725.
चुने हुए कुछ आवेदकों को जीएलए सेंटर पिंडारुच में एक लिखित एवं मौखिक परीक्षा के लिए भी बुलाया जा सकता है.
जीएलए सेंटर के प्रवक्ता ने कहा कि यह दरभंगा जिला के वित्तीय रूप से कमजोर परंतु मेघावी छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है।
श्रीश चौधरी,
जी एल ए सेन्टर पिण्डारुच